भारत विकास परिषद द्वारा शनिवार को नगर के श्याम संजीवनी अस्पताल में आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 46 महिलाओं व युवतियों की एनीमिया की जांच, 27 की थायराइड की जांच की गई तथा अन्य 50 महिलाओं को स्वास्थ्य सलाह देने के साथ ही सात माह से अधिक की 5 गर्भवती महिलाओं की गुड़, चना, सत्तू, आयरन व विटामीन की गोली, पाउडर, नारियल आदि सामग्री देकर उनका गोदभराई संस्कार किया गया। मुख्य अतिथि रामप्रताप सिंह ने कहा कि गर्भवस्था के दौरान मां की जैसी सोच होती है, उसके जैसे कर्म होते है वैसा ही असर बच्चों को होता है। इस लिए हमारे पूर्वजों ने अनेको संस्कार विकसित किए थे ताकि उस बच्चे पर दो परिवारों का संयुक्त प्रभाव हो और वह बच्चा संस्कारवान व गुणवान पैदा हो जो न सिर्फ अपने बल्कि देश व समाज की भी चिंता करे। कैप्टन घनश्याम राय ने कहा कि ब्रिगेडियर उस्मान की आदम कद प्रतिमा लगाने के लिए उन्हों ने लगातार 13 वर्षों तक विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से मिले पर किसी ने इसकी चिंता नहीं कि पर भारत विकास परिषद द्वारा उनकी कब्र तोड़े जाने पर दिखाई तत्परता ने उन्हें शाहस प्रदान किया और उन्होंने परिषद से अपेक्षा कि की परिषद उनकी प्रतिमा स्थापिक कराएगा। परिषद की प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख डा. अलका राय ने गर्भवती माताओं को इस अवस्था में बरते जाने वाले सावधानियों के बाबत जागरुक किया। इसमें सीए शशांक राय, रेशमा हाशमी, मुन्ना खरवार, कोषाध्यक्ष रश्मि बरनवाल, महिला संयोजिका पुष्पा जायसवाल, अनुभुति तिवारी, सुमन पांडेय, रवीश तिवारी, प्रियंका राय, संगीता यादव, विजय राय, भगवान पटेल आदि शामिल थे।

