मऊ, --जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र मऊ द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना एवं ओ0डी0वो0पी0 प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना वर्ष 2020-21 के अंतर्गत मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री विजय राजभर की उपस्थिति में टूल की वितरण का वृहद कार्यक्रम संपन्न हुआ। योजना अंतर्गत पारंपरिक कारीगर बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई , सुनार, लोहार, कुमार, हलवाई, मोची, राजमिस्त्री प्रत्येक के 25 25 लाभार्थियों को तथा एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम अंतर्गत 150 लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया। उक्त लाभार्थियों को पूर्व में उद्यमिता विकास की ट्रेनिंग संपन्न कराई जा चुकी है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ उद्यमी बालकृष्ण थरड़, उपायुक्त उद्योग सगीर अहमद उपस्थित रहे।
HomeUnlabelled
मऊ --विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना व प्रशिक्षण टूल किट लाभार्थियों को विजय राजभर विधायक ने वितरण किया

