मऊ, जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने बताया कि प्रार्थी कन्हैया पुत्र स्व0 दहारी जिनकी उम्र 70 वर्ष है वह ग्रामसहरोज, तहसील सदर, जनपद मऊ का स्थायी निवासी है प्रार्थी ने शिकायत किया कि मौजा चकरा परगना घोसी, तहसील सदर के गाटा सं0 537 के पक्की मैमाईश हेतु राजस्व निरीक्षक कोईरियापार आत्मा राम द्वारा 10 हजार रूपये की मांग की गयी प्राथी के लाख सिफारस के बाद भी वे नही माने और प्राथी द्वारा किसी तरह से 10 हजार रूपये का बन्दोबस्त करके दिया गया तत्पश्चात उनके द्वारा जुलाई 2020 में प्रारम्भिक पैमाईश की गयी जिसकी रिपोर्ट आज तक उनके द्वारा प्रस्तुत नही किया गया रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए उनके द्वारा 5 हजार रूपये और मांग किया जा रहा है। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा शिकायतकर्ता और राजस्व निरीक्षक कोइरियापार को अपने कार्यालय में बुलाया गया तथा शिकायतकर्ता द्वारा पहचान करायी गयी जिसपर शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि इन्ही के द्वारा पैसे की मांग की गयी थी जिसपर जिलाधिकारी द्वारा राजस्व निरीक्षक कोईरियापार आत्मा राम को निलम्बित करने के निर्देश दिये।
HomeUnlabelled
मऊ --जिलाधिकारी अमित बंसल ने की बड़ी कार्रवाई, राजस्व निरीक्षक आत्माराम कोइरियापार को किया निलंबित

