मऊ--व्यापारी को रजिस्टर्ड डाक द्वारा मिली धमकी भरा पत्र, दिया पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन, प्रशासन ने व्यापारी को दी सुरक्षा व्यवस्था

व्यापारी को रजिस्टर्ड डाक द्वारा मिली धमकी भरा पत्र, दिया पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन, प्रशासन ने व्यापारी को दी सुरक्षा व्यवस्था मऊ --खुरहट के व्यापारी गोपाल जी साहू को वाराणसी सेन्ट्रल जेल में बन्द एक अपराधी द्वारा रजिस्टर्ड डाक से धमकी भरा पत्र एवं रंगदारी की माॅग के सन्दर्भ में भाई अजय साहू जिलाध्यक्ष उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के नेतृत्व में लालबिहारी गुप्ता अध्यक्ष व्यापार मण्डल घोसी, तारिक अंसारी नगर अध्यक्ष युवा, विजय कुमार बरनवाल महामंत्री व्यापार मण्डल, मऊ, राहुल गुप्ता साहू समाज,मऊ, मनोज गुप्ता साहू समाज मऊ, गोपालकृष्ण बरनवाल जिलामहामंत्री व्यापार मण्डल जनपद मऊ, आदि लोग पुलिस अधीक्षक मऊ महोदय से मिले। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल आज ही परिवार को सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करा दी गयी और शीघ्र ही सार्थक परिणाम प्रशासन द्वारा देने का आश्वासन दिया। जनपद मऊ में भयमुक्त व्यापारी माहौल कायम करनें की मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन, योगी आदित्य नाथ महाराज के आदेश को शत प्रतिशत क्रियान्वित करनें हेतु मऊ प्रशासन प्रतिबद्ध है। ऐसा संकल्प जताया। इसी क्रम में सभी व्यापारी साथियों से अपील है कि अपने आस पास संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखे व्यापार के साथ ही अवांछनीय तत्वों से निपटने के तरीकों पर गम्भीरता से विचार करें गैर जरूरी लोगों से दूरी बनावें। हम और आप मिलकर अवांछनीय तत्वों से संघर्ष करेगें और कामयाब होगें।