इंदारा-- सरकार का गड्ढा मुक्त का दावा , जगह-जगह गड्ढे व जमा नालियों का बजबजाता पानी, मोहल्ले वासियों में फुटा गुस्सा, किया प्रदर्शन

इंदारा के करीमाबाद मुहल्ले में आबादी की संख्या लगभग 2400 से 2500 के बीच है। मुहल्ले में जाने के लिए इंदारा बाजार स्थित हनुमान मंदिर से एक जर्जर सडक करीमाबाद होते हुए कसारा तक जाती है। इससे पैदल चलना मुश्किल हो गया है। जगह जगह बने गड्ढे व उसमें जमा नालियों का बजबजाता पानी मुहल्ले की पहचान बन गयी है। इस को देखते हुए सोमवार को लोगों का गुस्सा फूट गया और समाजसेवी जितेन्द्र कुमार गोयल के नेतृत्व में मुहल्ले के सैकड़ों लोगों के पानी में चलकर प्रदर्शन किया। और कहा कि शिकायतो के बाद भी जनप्रतिनिधि ध्यान नही दे रहे है। अगर सड़क व नाली का निर्माण नही हुआ तो सभी मुहल्ले के लोग जिलाधिकारी को पत्रक देगे। वहाँ से भी समस्या का समाधान नही हुआ तो उच्चन्यायालय का सहारा लेने को बाध्य होंगे। इससे मोहल्ले वासियों को अनेक प्रकार की दुश्वारियों का सामना करना पड रहा है।वही वकील अहमद का कहना है कि आये दिन स्कूली बच्चे व बुजुर्ग कीचड में गिरकर घायल हो जाते है। गांववासियो को गुस्सा सातवे आसमान पर है। मुहल्लेवासियों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए अविलम्ब सडक मरम्मत की मांग की है। प्रदर्शन करने वालो में सरफुद्दीन, सूर्यभान, अरशद जमाल, जयप्रकाश गुप्ता, इस्माइल, इसराइल, इजहार, सुहैल अहमद, ज़ुबैर अहमद, अयूब, कलीमुल्ला, शशिकुमार गौतम, असफाक, अमरजीत, जोगेंद्र आदि लोग थे।