मऊ । जनपद मऊ के सृजनकर्ता एवं विकास पुरुष पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व.कल्पनाथ राय जी की जयंती जनपद में धूमधाम से मनाई गई। सबसे पहले श्रीमती रामरति देवी सीनियर सेकेंड्री स्कूल ललितपुर लुदूही में स्थित मूर्ति पर माल्यार्पण प्रातः 10 बजे किया गया तत्पश्चात पतीला में 10:30 बजे मूर्ति पर माल्यार्पण और कल्पनाथ राय के पैतृक गांव सेमरी जमालपुर में स्थित मूर्ति पर माल्यार्पण 11बजे किया गया तथा कोपागंज स्थित मूर्ति पर माल्यार्पण 11:30 बजे किया गया और ख्वाजाजहांपुर स्थिति कांग्रेस कार्यालय पर 11:45 बजे श्रद्धांजलि दी गई तथा जिला चिकित्सालय में स्थित मूर्ति पर माल्यार्पण 12 बजे करने के बाद कल्पनाथ राय इंटरनेशनल स्कूल बकवल पुलिस लाईन मऊ में श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई ।
अध्यक्षता कर रहीं महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं कल्पनाथ राय की धर्मपत्नी डा. सुधा राय ने कहा कि कल्पनाथ राय जी ने अपने पूरे जीवन में कभी भी जाति और धर्म की सियासत नहीं की और स्व. राय साहब द्वारा किए गए कार्यों की निशानी आज भी जनपद वासियों को उनके होने का एहसास दिलाती है।
श्रद्धांजलि सभा के मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विश्व विजय सिंह ने कहा कि कल्पनाथ राय जी ने पूर्वांचल में बिजली स्टेशन, टेलीफोन स्टेशन एवं सड़कों के जाल बिछा दिए उनके पश्चात पूर्वांचल में निर्माण और विकास की गति रुक गई ।
श्रद्धांजलि सभा के विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं दर्जनों शिक्षण संस्थाओं के संरक्षक सुरेश बहादुर सिंह ने कहा कि कल्पनाथ राय जी राजनीति में रचना सृजन,निर्माण और विकास की जो धारा बहाई उससे उनके चिंतन की ख्याति पूरे देश में फैल गई। श्री सिंह ने कहा कि कल्पनाथ राय जी जो ठान लेते थे उसको करके ही दम लेते थे उनके जीवन का ही लक्ष्य निर्माण और विकास था ।
कांग्रेस के युवा नेता माधवेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि स्व. राय साहब की कृतियां युगो युगो तक जिंदा रहेंगी।
श्रद्धांजलि सभा का संचालन प्रधानाचार्य योगेंद्र नाथ ओझा ने किया और आए हुए अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश सचिव राम अवध यादव ,प्रदेश सचिव मणिन्द्र मिश्रा,जिलाध्यक्ष इंतेखाब आलम, पीसीसी सदस्य एवं युवा नेता माधवेंद्र बहादुर सिंह ,पूर्व जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह, वरिष्ठ नेता रविंद्र नाथ त्रिपाठी, वीरेंद्र तिवारी,राम अधार निराला, रणधीर सिंह,रामप्यारे यादव, राजकुमार राय, स्वामीनाथ राय, मन्नान खान,तैयब खान, विजय भान तिवारी, डॉ रविंद्र नाथ मिश्र, सुरेश सिंह ,अजय पांडेय, सतीश पांडेय, अजय राय,अनिल राय, ब्रह्मानंद पांडेय, मुस्ताक अली, अनिल जायसवाल, उदयभान राय, रामनिवास राय, प्रह्लाद राय, सुरेश पासी,जन्मेजय सिंह, सतीश पांडेय, नजीर अहमद, रत्नेश राय, सीमा परवीन, नेसार अहमद, रवि प्रकाश गोपाल, धनंजय सिंह, विनय कुमार गौतम, संजय सिंह, ओम नारायण शर्मा, पप्पू अंसारी, जियाउल , बालजीत ,राज मंगल यादव, दीनानाथ यादव, नसीम बेलाली, गौरव कुमार राय, राजू पांडेय, जन्मेजय सिंह, प्यारेलाल ,कमलेश सिंह, सुभाष आदि प्रमुख रूप से रहे ।