विजय पण्डेय शिक्षण सेवा संस्थान द्वारा थारु बस्ती, मुन्शीपुरा आदि नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जन सहयोग से एकत्रित वस्त्र और मिष्ठान का वितरण किया गया । इसी क्रम में पिछले दो दिनों से संस्था के उपाध्यक्ष एड. दिलीप पाण्डेय द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में रात्रि भ्रमण करके जरुरतमंदों को कम्बल वितरण का कार्य किया जा रहा था। संस्थान के प्रबन्धक प्रदीप कुमार पाण्डेय ने कहा कि मेरे जीवन का उद्देश्य नर सेवा है और संस्थान की स्थापना 'नर सेवा नारायण सेवा' के बुनियाद पर ही हुयी है और निःस्वार्थ भाव से इसी मन्त्र पर आजीवन कार्यरत रहेगी । अन्त में संस्थान के अध्यक्ष अशोक पाण्डेय ने जन सहयोग के लिए जनता जनार्दन और युवा कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुये कहा कि किसी भी कार्य या संगठन की सफलता सामूहिक प्रयास से ही सम्भव है । आज के इस कार्यक्रम में संदीप पाण्डेय, बालक बाबा,आदित्य दुबे ,सिद्धार्थ सिंह ,प्रवीण कन्नोजिया, राहुल प्रजापति, उपदेश सिंह ,सम्राट शर्मा ने सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित किया।