मऊ--युवा सप्ताह का हुआ समापन

 नेहरू युवा केंद्र पर युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती से शुरू हुआ युवा सप्ताह का समापन आज नेहरू युवा केंद्र के सभागार में संपन्न हुआ सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई जिस के मुख्य अतिथि कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह नेजनपद के सभी ब्लॉकों से आए हुए प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था ,'उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत' 'उठो जागो और तब तक रुको नहीं जब तक कि अपने लक्ष्य को न प्राप्त कर लो'' यही संकल्प युवाओं का होना चाहिए समारोह की अध्यक्षता जिला पुरस्कार से सम्मानित समाजसेवी नरेंद्र तिवारी ने किया कार्यक्रम का संचालन सामाजिक समरसता सेवा समिति के महासचिव एवं प्रशिक्षक शेर नारायण सिंह ने किया आए हुए लोगों के प्रति आभार प्रकट एवं धन्यवाद नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार ओम प्रकाश मिश्र ने किया इस अवसर पर प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किए