आदमी पार्टी के दिल्ली के द्वारका से विधायक व जनपद मऊ के पंचायत चुनाव प्रभारी माननीय विनय मिश्रा जी का जनपद मऊ में स्पाम गेस्ट हाउस पुरानी तहसील मऊ में बुधवार को 12 बजे आगमन हुआ और कार्यकर्ताओं से मिले।
इस अवसर पर विधायक व पंचायत चुनाव प्रभारी माननीय विनय मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति है और कहा कि एक चुने हुए विधायक को व पूर्व मंत्री को किस प्रकार से उठाकर बिना किसी कारण के जेल में डाल दिया जाता है उन्होंने कहा कि यूपी सरकार से हम डरने वाले नहीं हैं आम जनता के लिए आम आदमी पार्टी हमेशा संघर्ष करती रहेंगी।
श्री मिश्रा ने कहा कि हम जाति , धर्म पर राजनीति नहीं करने वाले हैं विकास और दिल्ली के मॉडल के आधार पर पंचायत और विधानसभा चुनाव लड़ेंगे उन्होंने जनपद मऊ में भ्रमण के दौरान दोहरीघाट स्थित प्राथमिक विद्यालय का अवलोकन किया जो अत्यंत जर्जर व गंदगी से भरपूर था तो वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की भी स्थिति एकदम जर्जर व गंदगी से भरपूर थी और दरवाजा टूटा हुआ था और दो-दो ताले लगे हुए थे उन्होंने पूरे जिले में भ्रमण कर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिले।
उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी अभिनव राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी काम पर विश्वास करती है उन्होंने दिल्ली मॉडल के विकास का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली में आप की सरकार ने आम जनता को बिजली ,पानी और स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा देकर यह साबित कर दिया है।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव रविंद्र नाथ त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र राणावत, पूर्व जिलाध्यक्ष अंकित कुमार राव, डॉ संतोष कुमार सिंह, कमलेश त्रिवेदी, एके सहाय, सुशील चौधरी, अविनाश सिंह, विक्रमजीत सिंह, अवधेश मौर्या, हाजी सईदुर्रहमान अंसारी, वसीम अख्तर, आरिफ अजीज, मोहम्मद आदिल, खुर्शीद खान, नदीम मुर्तजा, सुबई चौहान, राम राम अवध यादव सहित जिले के समस्त कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।