03 शातिर अपराधियों के विरुद्ध की गयी गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही-
  
पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे थाना मधुबन पुलिस द्वारा 03 शातिर अपराधियों के विरुद्ध मु0अ0सं0 16/21 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी है जिनका विवरण निम्नवत है-
*1.* अशोक उर्फ छोटू मल्ल (गैंग लीडर) पुत्र संजय मल्ल निवासी उसुरी थाना मधुबन मऊ।
*2.* हिमांशु उर्फ बलबीर मल्ल पुत्र स्व0 नारद निवासी खीरीकोठा थाना मधुबन मऊ।
*3.* विवेक मल्ल पुत्र संजय मल्ल निवासी उसुरी थाना मधुबन मऊ।
        उल्लेखनीय है कि, अभियुक्त गैंग लीडर अशोक उर्फ छोटू मल्ल एक शातिर किस्म का व्यक्ति है जिसका एक सुसंगठित एवं सक्रिय अपराधिक गिरोह है जो सामाजिक, आर्थिक, भौतिक एवं बुनियादी लाभ के लिये अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हैं। दिनांक 30.10.20 को उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 632/20 धारा 34,302,201 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ था तथा वर्तमान में तीनों जेल में निरुद्ध हैं। 
चोरी के मोबाईलफोन के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार-
थाना कोपागंज पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग के दौरान  भातकोल मोड़ के पास से मु0अ0सं0 13/21 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त नसीम अहमद पुत्र समीम अहमद निवासी बल्लीपुरा थाना कोतवाली मऊ के कब्जे से एक अदद चोरी का मोबाईलफोन बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त अभियोग में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी कर अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।

