बेकिंग नयूज मऊ               एक और हत्या से दहला मऊ                            मऊ जनपद के रानीपुर के चिरैयाकोट थाना अंतर्गत ग्राम असलपुर  में फिर गरजी बदमाशों की बंदूके ,                         पूर्व ग्राम प्रधान  मुन्ना राव के भतीजे की गोली मारकर हत्या  ,पूर्व ग्राम प्रधान   मुन्ना राव की दिनदहाड़े 3:00 बजे दिन में गोली मार कर की गई थी हत्या,   पिछले वर्ष पोखरी की नीलामी के दौरान दिनदहाड़े पंचायत में प्रधान को गोली मार कर  हत्या कर दी गई थी,                पूर्व  ग्राम प्रधान की हत्या में  अरविन्द राव था गवाह,   अरविंद कुमार की बदमाशों की गोली लगने से हुई मौत , एक घायल ,                     100 नंबर की गाड़ी को गाँव वालो ने  किया आग के हवाले                         मामला ग्राम असलपुर   चिरैयाकोट थाना रानीपुर जिला मऊ का है  रात 8:00 बजे की घटना                      भारी फोर्स मौके पर, मौके पर पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी पहुंचे घटनास्थल पर

