मऊ कोहरे का दिखा असर, आजमगढ़ मऊ नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार , कार के उड़े परखच्चे , दो की मौके पर मौत, एक घायल

मऊ -- मऊ जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के खुरहट बाजार के पास नेशनल हाईवे पर मऊ आजमगढ़ रोड पर खड़े ट्रक से कार टकराई , टकराने के दौरान दो की तत्काल मौत हो गई और वही एक व्यक्ति घायल स्थिति में अस्पताल में भर्ती किया गया है
  आपको बता दें कि मऊ शहर के निखिल तानवानी,आशीष तानवानी, व दीपक सिंह बारात से लौट रहे थे घने कोहरे के कारण रात 12:00 बजे नेशनल हाईवे पर खड़ी ट्रक से कार टकराने के दौरान कार सवार दो लोगों की तत्काल मौत हो गई और एक व्यक्ति  पावर हाउस मऊ के रहने वाले हैं घायल अवसथा में प्रकाश नर्सिंग होम में भर्ती हैं , ट्रक चालक फरार है , पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है