मऊ। गुरुवार को बलिया लखनऊ राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर लोगों की यातायात बाधित होने से परेशानियों का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात को मऊ की तरफ से माल से लदी आ रही ट्रक और बलिया के तरफ से आ रही कार सिकठिया पुल के ऊपर आपस में भीड़ गई । ट्रक अभी तक घटना स्थल पर खड़ी होने के कारण गुरुवार की ऑफिस आने जाने वाले लोगो को देर का समना करना पड़ा। इस दुर्घटना में किसी का हताहत होने की सूचना नहीं है।

