रतनपुरा -- शिक्षा क्षेत्र रतनपुरा के मोलनापुर ग्राम सभा में कंपोजिट विद्यालय मोलनापुर में ग्राम सभा द्वारा विद्यालय के बच्चों के लिए निर्मित मॉडल शौचालय एवं परिसर में किए गए कायाकल्प के कार्यों का लोकार्पण सुनील कुमार गुप्त(क्षेत्रीयमहामंत्री, भाजपा)गोरखपुर क्षेत्र ने किया । माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के पश्चात अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा के द्वारा ही योग्य नागरिकों का निर्माण किया जा सकता है और हम अपने राष्ट्र को परम वैभव के पद पर पहुंचा सकते हैं। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा परिषदीय शिक्षा के उत्थान के लिए तमाम कार्य किए जा रहे हैं।कायाकल्प इसी का एक उदाहरण है। इस क्रम में गाजीपुर (जलाला बाद)जनपद के नवाचारी शिक्षक राकेश सिंह, बलिया के अनिल वर्मा तथा सतीश कुमार सिंह व सदफ कौशर(मऊ)को अपने विद्यालयों में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया।समारोह को संबोधित करते हुए संतोष कुमार सिंह(जिला उपाध्यक्ष, भाजपा)ने जनपद की शिक्षा एवं शिक्षकों की राह में आने वाली कठिनाइयों के निराकरण के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद की परिषदीय शिक्षा में आईसीटी के प्रणेता सतीश कुमार सिंह (प्रधानाध्यापक) प्राथमिक विद्यालय, रकौली कहा कि कई शिक्षकों ने अपने संसाधनों से विद्यालयों में आईसीटी को संचालित किया। किंतु उन्हें प्रताणित किया जा रहा है।प्रधान प्रतिनिधि पवन कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत, माल्यार्पण किया एवं अंगवस्त्रम देकर उन्हें सम्मानित किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री फतेह बहादुर सिंह (पूर्व प्राचार्य)ने किया। इस अवसर पर आनंद सिंह( जिला उपाध्यक्ष भाजपा) रामाश्रय मौर्य( जिला मंत्री भाजपा) भगवान दास गुप्ता (पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा ) जलज सिंह , मुन्ना खरवार(प्र.उपा.जन जाति मोर्चा) , प्रेम कुमार गौड़ , डॉ नागेंद्र सिंह ,यादवेन्द्र सिंह, अनिल कुमार वर्मा, नंद लाल बागी(जिला पंचायत सदस्य)शंभू नाथ यादव,सच्चिदानंद यादव, राजकुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में अभिभावक एवं ग्रामिण उपस्थित रहे।

