मऊ --किसान हित में यतीन्द्र ने उठाई आवाज , मौके पर पहुंचे एसडीएम

मऊ --किसान हित में यतीन्द्र ने उठाई आवाज , मौके पर पहुंचे एसडीएम 

किसानों की लाचारी ऐसी हो गई कि फसल काटने के महीनों बाद तक फसल बिक नहीं पा रही है । सामान्य किसान के पास पर्याप्त जगह भी नहीं है कि वो उसे महीनों तक स्टोर कर सके ऐसे में बारिश का डर भी बना हुआ है कि कहीं धान सड़ न जाये , करें तो क्या करें बेचारे किसान मजबूरी में निजी ब्यापारियों को कम दाम में बेच दे रहें हैं । विक्रय केंद्र के अधिकारी किसानों इतना दौड़ा दे रहे हैं कि किसान हिम्मत हार के ब्यापारियों के पास चला जा रहा है । 
बीएचयू के पूर्व छात्र नेता यतीन्द्र पति पाण्डेय को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने एसडीएम सदर मऊ श्री निरंकार सिंह को इसकी सूचना दी ।एसडीएम सदर ने यतीन्द्र को अपने साथ चलने को कहा और 20 मिनट के अंदर ही सलाहाबाद स्थित साधन सहकारी समिति पर पहुंचे और वहां कागजी निरीक्षण किया और वहां के सचिव को फटकार भी लगाई । एसडीएम के औचक निरीक्षण से वहां मौजूद किसानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी । यतीन्द्र ने बताया कि किसानों को जान बूझ कर विक्रय केंद्र के लोग परेशान कर रहे हैं ताकि ब्यापारियों के माध्यम से खरीद कर अपना मुनाफा कर सकें ।