महिला ऐच्छिक ब्यूरो के प्रयास से दो दंपति साथ- साथ रहने को हुए राजी, आठ में तीन मामलों का हुआ निस्तारण



मऊ । महिला ऐच्छिक ब्यूरो की बैठक रविवार को पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान के निर्देशन और सीओ मधुबन राजकुमार सिंह की देखरेख तथा सीओ लाइन नितिन कुमार की अध्यक्षता में हुई। इसमें कुल आठ मामले आए, जिसमें परामर्श केंद्र के सदस्यों के प्रयास से तीन मामलों का निस्तारण हुआ । जिसमें दो दंपति अपने सभी मतभेद भुलाकर साथ - साथ रहने को तैयार हो गए । वही दो मामलों में एक- एक पक्षकार उपस्थित हुए तथा तीन मामलों में कोई पक्षकार उपस्थित नहीं हुआ। जिसके चलते बैठक की अगली तिथि 22 नवंबर नियत कर अनुपस्थित पक्षकारों को नोटिस भेजने का निर्देश दिया गया ।
महिला एच्छिक ब्यूरो के सदस्यों के प्रयास से पूजा सिंह और अजय बहादुर सिंह तथा निकहत परवीन और इस्माइल ने आपसी मतभेद भुलाकर साथ साथ रहने को तैयार हो गए । वही रशिदा खातून और जमशेद का मामला पक्षकारों की सहमति से निस्तारित कर दी गई। वही सुनीता यादव और जयप्रकाश तथा सुनीता और श्यामकरन के मामले में एक-एक पक्ष उपस्थित हुआ। वही मंजू और श्रवण कुमार, रोहित गुप्ता और रिन्कू गुप्ता तथा अनुराधा और अखिलेश के मामलें में कोई पक्षकार उपस्थित नहीं हुआ। जिसके चलते बैठक की अगली तिथि 22 नवंबर नियत कर अनुपस्थित पक्षकारों को नोटिस भेजे जाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान ऐच्छिक ब्यूरो के सदस्यगण विनोद कुमार सिंह, मौलवी अरशद, तथा महिला आरक्षी सोनी सिंह और प्रीति दुबे ने योगदान दिया। बैठक में कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन तथा सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए बैठक की गई । बैठक में काफी संख्या में पक्षकार और उनके परिजन उपस्थित रहे।