मऊ --अमृत पब्लिक स्कूल ने किया प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन, लैपटॉप, प्रशस्ति पत्र, ट्राफी एवं चेक पाकर मेधावी के खिले चेहरे


नगर के अमृत पब्लिक स्कूल में शनिवार को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस दौरान छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया। |विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक श्री बी० डी० सिंह ने मेधावी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
सत्र 2019-2020 ,कक्षा दसवीं के विद्यार्थी अनस मुस्तफा को जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर लैपटॉप से पुरस्कृत कर सम्मान पत्र भेंट किया | विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त साक्षी सिंह को 2100 रूपये का चेक , तीसरा स्थान प्राप्त विभोर श्रीवास्तव को 2100 रूपये का चेक एवं ट्राफी से सम्मानित किया गया । 
इसी क्रम में सत्र 2019-2020 ,कक्षा बारहवी में विद्यालय में प्रथम स्थान एवं प्रथम प्रयास में नीट में 586 अंक अर्जित करने वाली अनन्य गोस्वामी को 5100 रूपये का चेक, दूसरा स्थान प्राप्त निवान्शु यादव को 2100 रूपये का चेक , तीसरा स्थान प्राप्त आदित्य प्रताप सिंह को 2100 रूपये का चेक एवं ट्राफी से सम्मानित किया गया । नीट प्रवेश परीक्षा में बिना कोचिग के सफलता अर्जित करने वाली छात्रा अनन्य गोस्वामी ने मेधावियों के बीच अपने अनुभव भी बांटे और कहा कि सिर्फ कड़ी मेहनत और तैयारी के बल पर ही सफलता मिल सकती है। विद्यालय के प्रबंधक श्री बी० डी० सिंह ने कहा कि ईमानदारी, मेहनत और सच्ची लगन से मुश्किल लक्ष्य भी प्राप्त किया जा सकता है। मेधावियों से कहा कि वे खूब मेहनत करें और खूब पढ़ें। याद रखें कि हर सफलता में और अच्छी सफलता प्राप्त करने की गुंजाइश छिपी होती है। इसलिए सफलता उनके भीतर अहंकार न पैदा करे। कोई भी सफलता दंभी व अहंकारी न बनाए। उन्हें जो सफलता मिली है, उसे संजो कर रखें लेकिन इसमें और अच्छा कर गुजरने की गुंजाइश तलाशनी चाहिए।
मेधावी बच्चों के सम्मान समारोह में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ माया सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों के लिए यह गर्व की बात है कि विद्यालय ने जिला स्तर पर अपनी पहचान बनायीं है | उन्होंने न सिर्फ छात्रों का हौसला बढ़ाया बल्कि उनको आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं से खुलकर बातचीत करते हुए कहा कि माता-पिता और अध्यापकों का जीवन में अहम योगदान होता है। हमारे कुशल एवं योग्य अध्यापकों के मार्गदर्शन से ही यह संभव हो पाया और आगे भी इस तरह की आशातीत सफलता की उम्मीद है | अंत में विद्यालय की प्रसाशिका सुश्री प्रीति यादव ने सभा में उपस्थित सभी अभिवावकों , बच्चो एवं शिक्षको को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है, जिससे चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व का समग्र विकास किया जा सकता है। विद्यालय के छात्र अनस मुस्तफा ने जिले में प्रथम स्थान अर्जित कर अन्य छात्रों को यह सन्देश दिया है की लक्ष्य निर्धारित करने पर उसकी प्राप्ति निश्चित है |