शहीद सुदामा राजभर की प्रतिमा पर ब्राह्मण विकास परिषद ने जलाया दीप , त्नी को किया सम्मानित

उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के ब्राह्मण विकास परिषद की नगर इकाई ने ख़्वाजाजहांपुर के रहने वाले शहीद जवान सुदामा राजभर की पूर्ति पर दीप जलाकर इनकी शहादत को याद किया । वही इस मौके पर सुदामा राजभर की पत्नी आशा देवी को ब्राह्मण विकास परिषद ने स्मृति चिन्ह , अंग वस्त्र एवं मिठाई देकर उनका माल्यार्पण किया । ब्राह्मण विकास परिषद ने शहीद सुदामा राजभर को देश का अतुलनीय सिपाही बतै ।
बताते चलें कि जनपद के महुवाबारी ख़्वाजाजहांपुर के रहने वाले सुदामा राजभर जो कि 2001 में कश्मीर के मरहोट गांव के तहसील सुरैन कोट जिला पुंछ में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे । जिनकी याद में शहीद सुदामा राजभर की मूर्ति लगाई गई है । आज ब्राह्मण विकास परिषद नगर इकाई ने सुदामा राजभर की मूर्ति पर दिया जलाकर कर दीपावली मनाई । तथा शहीद सुदामा राजभर की पत्नी आशा देवी को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह , एवं अंग वस्त्र प्रदान किया ।
     इस बाबत ब्राह्मण विकास परिषद नगर इकाई के जिलाध्यक्ष डॉ पंकज उपाध्याय ने बताया कि शाहिद सुदामा राजभर जो कि 2001 को कश्मीर में शहीद हो गए थे इनका बलिदान देश के लिए अतुलनीय है । सुदामा राजभर जैसे वीर सपूतों की बलदान की वजह से आज हम सभी देश वासी सुरक्षित है । हमें इसे सुदामा राजभर जैसे शाहिद जवानों की शहादत को भूलना नहीं चाहिए । आज ब्राह्मण विकास परिषद को वीर सपूतों के साथ शाहिद दीपावली मनाने का गर्व प्राप्त हुआ है जो कि ब्राह्मण विकास परिषद इसे वीर जवान सुदामा राजभर की शहादत को नमन करता है ।
  इस दौरान मुख्य रूप से नगर महामंत्री अजय तिवारी , राजेश्वर उपाध्याय , सतीश त्रिपाठी , राजकुमार दुबे , गजेंद्र पांडेय , सूरज तिवारी , सूरज तिवारी , अभिषेक चौबे , प्रशांत पांडेय , सुमीत चौबे , महिला कार्यपालक विनीता पांडेय , सरिता पांडेय , कुसूम पांडेय , नेहा दुबे , सुनीता चौबे , ऋतुलता पांडेय आदि लोग मौजूद रहे ।