आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् मऊ जिले का जिला समिति बैठक मऊ नगर के डाक बंगला PWD (रेलवे फाटक) में संपन्न हुई जिसमें जिसमें मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री मनीष जी, जिला प्रमुख पंकज प्रखर, नगर अध्यक्ष वीना गुप्ता जी, जिला संगठन मंत्री अनूप जी, जिला संयोजक सुधांशु जी ने जिला समिति में होने वाले कार्यक्रम जैसे की दीपोस्तव कार्यक्रम, त्योहार को लेकर प्रमुख स्थानों पर साफ सफाई, कॉलेज इकाई गठन, कार्यकर्ताओं का प्रवास, अधिक से अधिक कॉलेज कैंपस में मिशन साहसी, रानी लक्ष्मबाई जी की जयंती पर संगोष्ठी, स्मृति मंजूषा, कुछ नगर कार्यकारणी की गठन, प्रांत अभ्यास वर्ग, ट्रेनिंग कैंप, फाइनल कैंप, लेख प्रकाशन, तथा आगामी योजनाओं के साथ साथ पूर्व में हुए कार्यक्रमों की समीक्षा को लेकर जिला समिति की बैठक भी हुई जिसमें सबसे अधिक जोर सदस्यता को लेकर हुई जो किसी भी संगठन का मुख्य भाग होता है जिससे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का बड़ा छात्र संगठन है इसी के साथ जिले के विभिन्न नगर इकाई गठन, जिले में हुई जिला अभ्यास वर्ग में कमी और अच्छाई को लेकर जिला समिति बैठक में चर्चा तथा पूरे जिले भर में हुई आंदोलन को लेकर चर्चा हुआ जिसमें जिल सहसंयोजक आलेश, विवेक, शिखा चौधरी, शबाना बानो, मऊ नगर मंत्री ओमकार, शिवम्, जिला सोशल मीडिया प्रमुख शुभम गुप्ता जी एवं जिले के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

