दवा विक्रेता कल्याण समिति घोसी की एक बैठक समपन्


दवा विक्रेता कल्याण समिति घोसी की मासिक बैठक एक नवम्बर को देर शाम अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में एस, बी, मेडिसिन सेंटर पर समपन्न हुई ,दवा विक्रेता कल्याण समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि प्रत्येक महीने की पहली तारीख को हमेशा बैठक होती है जिसमें सभी दवा व्यापारियों की बाते एक एक करके सुनी जाती हैं और उसका निराकरण किया जाता है ,सभी दवा व्यापारी अपनी अपनी समस्याओं को क्रमशः बताते हैं जो रजिस्टर पर नोट किया जाता है और उनकी समस्या का निदान किया जाता है महामंत्री निर्भय कुमार पांडेय ने कहा कि हम सभी दवा व्यापारी अध्यक्ष जी के आदेशों को शत प्रतिशत पालन होता है हर दवा व्यापारी की समस्या को सुनते हुए उसका तुरंत निराकरण किया जाता है,सचिव रमेश सिंह ने भी कहा कि सिर्फ घोसी ही ऐसी जगह है जहां अध्यक्ष जी के आदेशानुसार मासिक बैठक होती है जो कि प्रदेश में भी शायद कहीं नहीं होती, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने अपने सभी दवा व्यापारियों को धन्यवाद दिया और कहा कि जिनका लाइसेंस जो कि 2017 से रिनिवल में फंसा है जो नहीं मिल पाया है उसके लिए बुधवार को आजमगढ़ मंडल जाकर जारी कराकर सभी को दे दिया जाएगा ,अध्यक्ष जी ने यह भी कहा कि अगर कोई मजबूर या बेबस मरीज आता है जिनके पास पैसा नहीं है तो उसे सभी मेडिकल स्टोर वाले ऐसे मरीजों को फ्री में दवा देंगें जिसका समर्थन सभी ने किया क्योंकि हमारा कार्य जीविकोपार्जन के साथ साथ लोगों की मदद करना भी होता है, संरक्षक तीर्थराज सिंह, मंत्री लालबिहारी गुप्ता, संगठन मंत्री अनुपम श्रीवास्तव एवं चंदन सिंह, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय, महामंत्री निर्भय पांडेय, सचिव रमेश चंद्र सिंह, बृजभान यादव, जंगबहादुर यादव,हितेंद्र आर्या सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे