मऊ --मानव सेवा संस्था द्वारा भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

मानव सेवा संस्था द्वारा भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन ढेेकुलिया घाट पर किया गया जिसमें 1100 से अधिक दीपों तथा 20 से अधिक रंगोलियों द्वारा मन्दिर परिसर को सजाया गया। जिसमें सारे कार्यकर्ताओं पूरे लग्न के साथ कार्य किया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नूपुर अग्रवाल जी थीं,तथा विशिष्ठ अतिथि पण्डित माही मृदुल जी थे।नूपुर जी ने सम्बोधन करते हुए छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए बोलीं की आपका कार्य बहुत ही सराहनीय था इससे अन्य छात्राओं पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा और वो भी आपके इस कार्य से जुड़ेंगी जिनसे उनका भी विकाश होगा और उन्होंने बोलीं जब भी किसी भी छात्रा को उनकी आवश्यकता पड़ेगी वे उनकी मदद के लिए उनका उत्साह वर्धन के लिए तैयार रहेंगी। इसी कड़ी में माही मृददुल जी ने भी कार्यक्रम सहाया और जैसा कि सभी जानते हैं मऊ के संगीत में उनका अच्छा नाम और वर्चसप है तो पब्लिक की इच्छा थी दो शब्द गाएँ तो उन्होंने पब्लिक की इस मांग पे छात्राओं के लिए एक गाना गाकर प्रोत्साहित किए।सभी जितने छात्राओं ने रंगोली में हिस्सा लिया सभी को मैडल पहनाकर और प्रशस्ति पत्र से अम्मानित किया गया।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सत्य प्रकाश, जिला उपाध्यक्ष शिवम गुप्ता,जिला सचिव सत्यम तिवारी,जिला संगठन मंत्री श्याम भारद्वाज,जिला कोषाध्यक्ष कृष्णा मध्देशिया,जिला प्रभारी महिला प्रकोष्ठ प्रिया सिंह,जिला सचिव महिला प्रकोष्ठ शिवानी मिश्रा,विधानसभा मंत्री महिला प्रकोष्ठ विजय लक्ष्मी,ब्लाक सचिव अमन विश्वकर्मा,ब्लाक महामंत्री आश्कर नमन,तहसील सचिव हर्षित शर्मा,तहसील संगठन मंत्री रोशन सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।