आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मऊ द्वारा वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज भीटी में वीरांगनाओ के ऊपर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में विनीता पांडेय (वरिष्ठ समाजसेवी) तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष बीना गुप्ता ने किया मुख्य वक्ता के रूप में प्रवास पर रही विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य साक्षी सिंह ने रानी लक्ष्मीबाई और अन्य वीरांगनाओ को संबोधित करते हुए सभी छात्राओ को महिलाओं के आत्मनिर्भता को बताया। तथा प्रवास पर रहे विभाग संगठन मंत्री मनीष जी ने कहा नारी अबला नहीं सबला है और रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के शुभ अवसर पर बोलते हुए साक्षी सिंह ने रानी लक्ष्मी बाई के जीवन की गाथाओं को बताते हुए कहा की स्वाभिमानी स्वावलंबी बने और किसी भी क्षेत्र में अपने आप को मजबूत करें और उन्होंने अपनी बात नारों से समाप्त की 'फूल नहीं चिंगारी है हम भारत की नारी हैं' इसमें मुख्य रूप से जिला स्टूडेंट फ़ॉर सेवा प्रमुख रिया कुशवाहा जी, राष्ट्रीय कलामंच प्रमुख दामिनी, नगर सहमंत्री शहाना बानो, जिला संयोजक सुधांशु सिंह, जिला आंदोलन प्रमुख शिवम, जिला मीडिया संयोजक सूरज मल्होत्रा, कला मंच सहप्रमुख विकारन सिंह, मऊ नगर मंत्री ओमकार सिंह, जिला सोशल मीडिया प्रमुख शुभम गुप्ता एवं परिषद के आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

