*मऊ के श्री शीतला माता धाम मंदिर में परम्परा गत रूप से मनाया जायेगा आस्था और निष्ठा का महापर्व छठ
देव दीपावली का महापर्व 30 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा के दिन श्री शीतला धाम मंदिर परिसर में मनाया जायेगा
मन्दिर परिसर को फूलों व बिजली के झालरों से सजाकर 1100 दीपों की मालिका से किया जायेगा प्रकाशित नहीं लगेगा मेला --डॉ रामगोपाल गुप्ता
मऊ -- आस्था और निष्ठा का महापर्व छठ पूजा श्री शीतला माता धाम मे परंपरागत रूप से आयोजित की जाएगी ।
इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को दूध आदि की व्यवस्था मंदिर समिति द्वारा की जाएगी तथा जलपान की भी व्यवस्था मंदिर परिसर में स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा पूर्व की भांति की जाएगी।
उक्त जानकारी देते हुए श्री शीतला माता धाम व्यवस्था समिति के अध्यक्ष पारसनाथ गुप्ता ने बताया कि आगामी छठ पूजा जो सुचिता शुद्धता तथा आस्था एवं विश्वास का प्रतीक है महापर्व को पूरी श्रद्धा के साथ मंदिर परिसर में मनाई जाएगी।
इस अवसर पर आयोजित होने वाले मेलों की व्यवस्था के लिए मंदिर कार्यालय में व्यवस्था समिति की आवश्यक बैठक आयोजित की गई ।जिसमें निर्णय लिया गया कि देव दीपावली आगामी 30 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाया जाएगा । इस मेला में 1100दिपो की मालिका सजाई जाएगी तथा मंदिर को फूलों और बिजली के झालरों से सजाया जाएगा। कोविड 19के नियमों के अनुपालन को देखते हुए मेला नहीं लगाया जाएगा तथा किसी प्रकार की दुकान अथवा स्टाल आदि नहीं लगाई जाएंगी। मंदिर के पोखरे की सफाई विधिवत कराई जाएगी ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए समिति के सदस्य डॉ राम गोपाल गुप्ता ने कहा कि कोरोना के संक्रमण की भयावहता अभी समाप्त नहीं हुई है और जब तक उसका टीका अथवा दवा नहीं बन जाती है तब तक उससे बचाव करने की जरूरत है ।
इसी को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग हाथों की सफाई आदि की विशेष व्यवस्था की गई है तथा मास्क लगाने के लिए सभी दर्शनार्थियों से निवेदन किया गया है। बैठक मे समिति के संरक्षक अलेक्षेन्द्र विक्रम मदन सिंह, उमाशंकर चौरसिया मुन्ना गिरीश चंद मद्धेशिया राम अवध सिंह भरत लाल राही डॉ राम गोपाल गुप्ता आदि मौजूद रहे

