लखनऊ --राजभवन में तैनात ओ0पी0 राय उप निदेशक सूचना बने


   उत्तर प्रदेश सरकार ने राजभवन में तैनात सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक ओम प्रकाश राय को उप निदेशक सूचना के पद पर प्रोन्नति प्रदान कर दी है, जो मऊ जनपद के निवासी हैं
    इस संबंध में अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने आदेश जारी कर दिये हैं।
                          -----