मऊ --लावारिस नवजात बच्ची को बाल कल्याण ने शिशु गृह में संरक्षित करवाया.

बाल कल्याण की ऑफिस में रानीपुर थाना के पुलिस कांस्टेबल एवं महिला कांस्टेबल एक नवजात बच्ची को लेकर प्रस्तुत हुए बाल कल्याण के न्यायिक मजिस्ट्रेट शिव कुमार राम ,श्रीमती विनीता पांडेय ,डॉ विजय नारायण पांडेय एवं शशि प्रकाश राय के आदेश से बच्ची को शिशु गृह मुहम्मदाबाद में संरक्षित करवाया गया l बाल कल्याण की सदस्य मजिस्ट्रेट विनीता पांडेय ने बताया कि - 2-10- 2020 को थाना रानीपुर के अंतर्गत किन्नू पुर गांव में सड़क के किनारे झाड़ी में एक लावारिस हालत में नवजात बच्ची का रोते हुए किसी राहगीर ने देखा और जाकर गांव में हल्ला किया गांव के सभी लोग आए और उस बच्ची को सुरक्षित रखकर पुलिस को फोन किए पुलिस अपनी सारी कार्रवाई करने के बाद उस बच्ची का उचित संरक्षण के लिए बाल कल्याण के ऑफिस में प्रस्तुत किए जिसे न्यायिक प्रक्रिया को देखते हुए बच्ची को उचित देखभाल एवं संरक्षण हेतु शिशु गृह में संरक्षित करवाया गया l