करणी सेना भारत के जिलाध्यक्ष बने देवेंद्र प्रताप सिंह

 मऊ --आज मेरे हनुमान नगर भीटी स्थित आवास पर नवनियुक्त श्री राजपूत करणी सेना भारत के जिलाध्यक्ष कुंवर देवेंद्र प्रताप सिंह परिहार का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ के मंडल प्रभारी मनोज श्रीवास्तव , जिला अध्यक्ष आशुतोष सिंह- संजय सिंह- राजू सिंह- शैलेंद्र सिंह- मारकंडेय सिंह- संजीव सिंह- शुभम सिंह- देवेंद्र सिंह- वीरेंद्र सिंह- राजीव रंजन सिंह- आदित्य रंजन सिंह- व रामसमुझ उर्फ शेरा सहित दर्जनों लोगों ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी ।। इस अवसर पर अपने संबोधन में कुंवर देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि संगठन ने जो हमें जिम्मेदारी दी है उसका निष्ठा और ईमानदारी से पालन करते हुए समस्त क्षत्रिय समाज के लोगों के मान सम्मान और गौरव को बढ़ाने का काम करूंगा ।। उन्होंने कहा कि हमेशा से क्षत्रियों का इतिहास गौरवशाली रहा है कहां की अपनी परंपरा संस्कृति सभ्यता एवं मान सम्मान के लिए आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी, अन्याय अत्याचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।