मऊ। पत्रकार व पुलिस एकादश के मध्य रविवार को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस एकादश ने पत्रकार एकादश को 9 विकेट से पराजित कर ट्राफी अपने नाम किया। टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पत्रकार एकादश की टीम निर्धारित 20 ओवर के मैच में 18.3 ओवर में 80 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में उतरी पुलिस एकादश टीम महज एक विकेट के नुकसान पर 13वें ओवर में मैच जीत कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। पुलिस एकादश टीम के कप्तान पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी ओपनिंग करने आए, जिन्होंने छक्का मार कर मैच जीत लिया।
पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड पर आयोजित T-20 पुलिस पत्रकार मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता में पत्रकार एकादशी के कप्तान वेद नारायण मिश्रा पुलिस एकादश के कप्तान पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी के मध्य टॉस कराया गया। टॉस जीतकर पत्रकारों ने बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर के मैच में 18.3 ओवर पर ऑल विकेट आउट होकर पत्रकारों ने 80 रन बनाया। जिसमें जितेंद्र वर्मा ने 42 गेंद पर 35 रन बनाए जिसमें दो चौक्का वह एक छक्का शामिल रहा। इनके अतिरिक्त पत्रकारों की तरफ से संजय यादव 12 रन छोड़कर अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। 81 रन का लक्ष्य लेकर पुलिस टीम बल्लेबाजी करने उतरी, जिसमें ओपनिंग में खुद पुलिस अधीक्षक व पुलिस एकादश के कप्तान डॉ इलामारन जी व अरुण कुमार ने मोर्चा संभाला। एक तरफ अरुण कुमार 31 गेंद में 31 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए वहीं पुलिस अधीक्षक और टीम के कप्तान लगातार मोर्चे पर डटे रहे। जिन्होंने 25 गेंद में तीन चौके हुआ एक छक्के की मदद से 30 रन बनाया। सीओ सिटी अंजनी कुमार पांच बाल पर सात रन बनाकर दुर्गा किंकर सिंह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद शहर कोतवाल अनिल कुमार सिंह मैच के अंतिम तक क्रीज पर डटे रहे। लिहाजा यह मैच पुलिस एकादश ने 12वे ओभर ओवर में एक विकेट पर 85 रन बनाकर जीत लिया। मैच में पुलिस कप्तान के कप्तानी पारी की विशेषताए यह रही कि उन्होंने पहले गेंद का सामना किया। इस दौरान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मैच के अंत में एक रन के स्थान पर छक्का मार कर ट्रॉफी को अपने कब्जे में कर लिया। इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच शहर कोतवाल अनिल कुमार सिंह, बेस्ट बैट्समैन पत्रकार जितेंद्र वर्मा, व बेस्ट बॉलर प्रेमचंद यादव पुलिस जवान रहे। मैच की ऑनलाइन स्कोरिंग अंपायरिंग व अन्य व्यवस्थाओं में वेदांत क्रिकेट अकैडमी डायरेक्टर सुंदरम दुबे का सहयोग रहा। मैच कॉमेंटेटर के रूप में श्रीराम जायसवाल और रितेश कुमार रहे।
प्रतियोगिता के प्रायोजक नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अरशद जमाल ने कहाकि शहर में ऐसे आयोजनों से पुलिस पत्रकार के मध्य केवल एक सौहार्दपूर्ण वातावरण ही नहीं बनता बल्कि शारीरिक व मानसिक रूप से कुछ अच्छा करने की प्रेरणा भी मिलती है। पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी ने कहाकि ऐसे प्रतियोगिता में हार जीत कोई मायने नहीं रखता बल्कि एक साथ खेलने से पारस्परिक प्रेम पूर्ण वातावरण तैयार होता है। वही रनर टीम कप्तान वेदनारायण मिश्रा ने कहाकि निश्चित रूप से हमारे टीम ने अच्छा प्रयास किया अगली बार हम इससे बेहतर करने का प्रयास करेंगे। फिलहाल जो अच्छा खेला वह मैच जीता।
इस अवसर पर दैनिक जागरण की ब्यूरो जयप्रकाश निषाद, राहुल सिंह, अप्पू सिंह, दुर्गा किंकर सिंह, आनंद मिश्रा, राजीव सिंह, प्रकाश पाण्डेय, विनोद सिंह, नागेंद्र राय, रंजीत राय, विनय श्रीवास्तव, संजय राय, धर्मेंद्र राजभर हर्षवर्धन मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पत्रकार व पुलिस के जवान मौजूद रहे।
