कोपागंज --मऊ।कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा - सहरोज निवासी सत्येन्द्र कुमार राय को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव द्वारा उत्तराखंड प्रदेश कार्यसमिति का कोषाध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर सपा पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओ के साथ पूरे गांव व जनपद में ख़ुशी की लहर है।
समाजवादी पार्टी द्वारा श्री एस के राय को उत्तराखंड में कोषाध्यक्ष जैसा अत्यंत ही महत्वपूर्ण पद दिये जाने पर बधाईयों का ताँता लगा हुआ है।
कोपागंज ब्लॉक के ग्राम सहरोज निवासी श्री एस के राय वर्तमान में उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में रहते है और अपने गांव सहरोज आते जाते रहते है।
सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक सुधाकर सिंह , जाने माने किसान नेता देवप्रकाश राय ,सपा राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य अल्ताफ अहमद अन्सारी ,सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेंद्र यादव साधु , सपा के जिला महासचिव अब्दुल कुद्दूस अंसारी , वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल अज़ीम खान ,डॉ सरफराज अहमद , वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश गुप्ता , घोसी के ब्लॉक प्रमुख सुजीत सिंह , मऊ नगर के युवा सपा नेता राहुल गुप्ता समेत सैकड़ो लोगों ने श्री एस के राय को उत्तराखंड प्रदेश सपा का कोषाध्यक्ष बनाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है।
बताते चले कि श्री एस के राय के पिता श्री बलराम राय एवम उनकी माता श्रीमती सुमित्रा राय अपने पैतृक गांव सहरोज में ही निवास करते है जबकि उनके छोटे भाई पंकज राय बिरला ग्रुप में कोलकाता में कार्यरत हैं। श्री एस के राय की धर्मपत्नी श्रीमती माधुरी राय उत्तराखंड के हल्द्वानी और लखनऊ स्थित आवास पर आती जाती रह्ती हैं। श्री एस के राय के तीनों लड़के अमेरिका की प्रतिष्ठित कंपनियों में इंजीनियर के रूप में सेवारत है
बताते चलें कि श्री एस के राय बिरला ग्रुप में बड़े एवम महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहे हैं । बिरला ग्रुप में कार्यरत रहते हुए श्री एस के राय का झुकाव सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की विचारधारा से हुआ और सपा जॉइन करने का फैसला लिया।

