समाजवादी व्यापार सभा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा हटाने को लेकर वैश्य समाज के लोगों में आक्रोश

आज समाजवादी व्यापार सभा जनपद मऊ की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष शिवम सोनी के नेतृत्व में कैम्प कार्यालय में सम्पन हुआ प्रदेश सचिव अंकित वर्मा ने बताया कि  कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र जनपद कन्नौज के नगर पंचायत छिबरामऊ के अंतर्गत छिबरामऊ के पश्चिमी बाईपास पर छिबरामऊ तिराहे पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा विगत 1979 से लगी हुई थी, जिसे छभ्.91 के चौड़ीकरण के समय अस्थाई रूप से हटाकर एक पार्क में यह कह कर रख दी गई थी कि तिराहे के निर्माण के बाद वापस लगा दिया जाएगा। किन्तु उस स्थान पर दिनांक 29-10-25 को पूर्व सहकारिता मंत्री और इनकी पत्नी की प्रतिमा लगा दिए जाने से पूरे उत्तर प्रदेश में वैश्य समाज के लोगों में रोष व्याप्त है। देश की आज़ादी में अगुवाई कर भारत देश को आज़ादी दिलाने वाले महान व्यक्ति एवं वैश्य समाज के महापुरुष महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा को हटाने और अपने महापुरुष के इस अपमानपूर्ण कार्यवाही का समाजवादी व्यापार सभा, उत्तर प्रदेश कड़े शब्दों में निंदा करती है।
 समाजवादी व्यापार सभा के नेता अभिषेक मद्धेशिया ने कहाँ की भाजपा सरकार में वैश्य समाज के महापुरुषों का लगातार अपमान किया जा रहा है, अभी कुछ दिनों पहले दिनांक 27-10-2025 को जनपद सीतापुर के बिसवां में बड़े चौराहे पर बिसवां के गाँधी के नाम से सुविख्यात, समाजवादी व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनीष जगन अग्रवाल के परदादा एवं पूर्व स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद स्वर्गीय जगन्नाथ प्रसाद अग्रवाल उर्फ़ जगन बाबू जी प्रतिमा जिला प्रशासन द्वारा हटाई गई थी आज की मासिक बैठक में जिलाध्यक्ष शिवम कुमार सोनी, प्रदेश सचिव अंकित वर्मा, अभिषेक मद्धेशिया, आदित्य राजभर ,रजनीश कुमार ,अभय यादव ,अभय गुप्ता, वेद सोनकर ,प्रीतम मद्धेशिया सहित दर्जनों व्यापारी नेता मौजूद रहे ।