मधुबन --- मधुबन नगर पंचायत के सभासदो ने चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी की मनमानी के खिलाफ एसङीयम को ज्ञापन सौंपा

मधुबन --- मधुबन नगर पंचायत के सभासदो ने चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी की मनमानी के खिलाफ एसङीयम को ज्ञापन सौंपा
मधुबन नगर पंचायत के 15 सभासदो मे से नौ सभासदो ने चेयरमैन तथा अधिशासी अधिकारी पर मनमानी का आरोप लगाते हुये एसङीएम लालबाबू दूबे को पत्रक सौपा है जिसमे कहा गया है कि पांच छ महीनो से नगर पंचायत मधुबन मे बोर्ङ की बैठक नही बुलाई जा रही है बार बार सदस्यगण के नोटिस के बाद भी चेयरमैन द्वारा मनमानी कराया जा रहा है वही सभासदो के अधिकारो का हनन किया जा रहा है।सभासदो ने एसङीयम महोदय से अनूरोध किया है कि आप के मार्गदर्शन मे बैठक बुलाई जाए जिससे नगर पंचायत मे कराये गये कार्यो के सम्बन्ध मे आवश्यक जनहित में जानकारी हो सके।
आपको बता दे कि अधिकतर सभासदो से चैयरमैन का सम्बन्ध अच्छे नही है बराबर टकराव होता रहता है नगर पंचायत मे कराये जा रहे कार्यो मे जबरदस्त कमीशन खोरी है जिसके कारण कराये कार्यो की गुणवत्ता खराब बताई जा रही है। सभासदो से चेयरमैन का दुराव क्यो है यह चर्चा आम हो गयी है।
देखिये सभासदो की बुनियादी माँग कौन सा गुल खिलाती है। पत्रक देने वालो मे राजेश कुमार यादव , ङब्बू चौधरी ,राजकुमार यादव, राहुल दिक्षित ,अश्वनी कुमार , मीना देबी , आलोक कुमार मल्ल्, जरीना बानो आदि लोग उपस्थित थे