घोसी में आजकल घूमने वाले पशुओं की संख्या बहुत ज्यादा हो गई है, घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि यह पशु जब किसानों के खेत में जा रहें हैं तो सभी धान के पौधे को खा जा रहे हैं जिससे किसान बहुत ही चिंतित हैं और खेतों से भगा रहे हैं तो यह पशु नेशनल हाईवे पर आ जा रहे हैं और पूरी सड़क घेर कर बैठ जा रहे हैं जो कि आये दिन दुर्घटना का सबब बन जा रहा है, न जाने कितने दिन तो किसी बड़ी गाड़ी जैसे ट्रक, ट्रेलर से से टकरा कर इनकी मृत्यु हो जाती है और न जाने कितने लोग मोटरसाइकिल से जो चल रहे है वह इनसे टकरा जा रहे हैं और भयानक दुर्घटना के बाद उनकी मृत्यु हो जा रही है लेकिन प्रशासन, शासन एकदम खामोश बैठा है जबकि पशुओं के रहने के लिए एवं उनके खाने के लिए हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री जी गोशाला भी खुलवा रखी है ,
घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय का कहना है कि अगर तुरंत इन पशुओं को गोशाला नहीं भेजा गया तो बहुत बड़ी दुर्घटना होती रहेगी जिसमे पशु के साथ साथ इंसान की भी जान जाती रहेगी, घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय माननीय जिलाधिकारी जी से अनुरोध करते हैं कि सभी जगह मऊ जिले में कुछ लोगो की टीम बनाकर इन घूमने वाली पशुओं को गोशाला भेज दें जिससे होने वाली बड़ी दुर्घटना को रोका जा सके ।