लखनऊ --समाजवादियों ने जलाए क्रांति मशाल

समाजवादियों ने जलाए क्रांति मशाल
लखनऊ के जानकीपुरम में आज समाजवादी युवजन सभा के निवर्तमान प्रदेश सचिव सुरेश कुमार यादव के नेतृत्व में रात 9:00 बजे 9 मिनट के लिए अपने- अपने घरों में लाइट बंदर कर टॉर्च, मोमबत्ती, दीया, मोबाइल की फ्लैश, आदि जलाकर सरकार को जगाने का काम किया गया। सुरेश यादव ने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी भ्रष्टाचार तथा वर्तमान में केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध जताया और कहा कि सरकार महगाई, भ्रष्टाचार, बढ़ती बेरोजगारी और बदहाल कानून व्यवस्था को संभालने में पूरी तरह नाकाम है मुख्यमंत्री योगी जी व प्रधान मंत्री मोदी जी तानाशाही के बल पर जनता का शोषण कर रहे हैं सरकार आए दिन किसी न किसी सरकारी संस्था जैसे रेल वे एल.आई. सी .बिजली विभाग इत्यादि को प्राइवेट कंपनियों के हाथों बेच रहे हैं। और देश प्रदेश के नौजवानों को नौकरी देने की बजाए उनकी नौकरी लेने का काम कर रहे हैं।जिससे लोगों का भविष्य अंधकार मय बनने की कगार पर है।ऐसे में इस सरकार को बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। श्री यादव के साथ हनुमत शरण त्रिपाठी,बसंत रावत, रोहित, रवि वर्मा, अशोक यादव मनोज यादव ,उदय राज मौर्या ,पिंकू पटेल, मखोले रावत,विशाल शर्मा शतीश पाल तथा तमाम क्षेत्रीय लोग व समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद थे अपने हाथ में तख्ती लेकर सरकार का विरोध जता रहे थे।