कृषक और चौरीचौरा ट्रेनों के संचालन की खबर से व्यापारियों में ख़ुशी का माहौल। मुम्बई व कोलकाता के लिये ट्रेनों के संचालन की उद्योग व्यापार मंडल द्वारा की गई मांग


मऊ --भारतीय रेलवे द्वारा 80 ट्रेनों के संचालन की खबर से अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद मऊ में खुशी का माहौल है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद मऊ के जिलाध्यक्ष डॉ रामगोपाल गुप्त ने पूर्वी संसार से बातचीत के क्रम में बताया कि ट्वीटर तथा अन्य माध्यमों से व्यापार मंडल द्वारा ट्रेनों के संचालन की माँग की गई थी जिसमे कृषक तथा चौरीचौरा एक्सप्रेस ट्रेनों को 12 सितंबर से चलाये जाने का रेलवे डिपार्टमेंट द्वारा लिया गया निर्णय वास्तव में स्वागत योग्य कदम है। इसके लिये व्यापार मंडल रेल मंत्री पीयूष गोयल सहित संबंधित अन्य अधिकारियों को साधुवाद देता है।

डॉ रामगोपाल गुप्त ने बताया कि मऊ ,कोपागंज , मुहम्मदाबाद गोहना, मुबारकपुर ,खैराबाद, घोसी ,बहादुरगंज आदि के साड़ी निर्माताओं व व्यापारियों की साड़ियाँ , कोलकाता व मुंबई के व्यापारियों को बहुतायत में भेजी जाती हैं जहाँ साड़ियों का आर्डर लेने व तकादा करने के लिये जाना आना पड़ता है। स्वयं का व्यवसाय करने वाले तथा मजदूर वर्ग के लोगों का भी मुंबई और कोलकाता आना जाना लगा रहता है।

डॉ रामगोपाल गुप्त ने बताया कि अब जब लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए और मास्क पहनकर कही भी आने जाने की सुविधा मिल गई है लोग अपने कार्यस्थल पर जाना चाहते हैं लेकिन ट्रैन की सुविधा उपलब्ध न होने से उन्हें दूसरे रास्ते या बेहद खर्चीले रास्ते को चुनने को विवश होना पड़ रहा है।

 डॉ गुप्ता ने कहा 
 की ट्रेन की सुविधा न होने से मऊवाली साड़ियों के व्यापार पर भी बुरा असर पड़ रहा है।

डॉ रामगोपाल गुप्ता ने कोलकाता व मुम्बई के लिये ट्रेनों के संचालन को
  प्राथमिकता के आधार पर संज्ञान में लिये जाने की माँग रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेलवे के संबंधित अधिकारियों से किया है।