मऊनाथभंजन -- आज पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष ने पालिका अधिकारियों एवं सफाई नायकों के साथ बैठक कर नगर की सफाई व्यवस्था की समीक्षा की। सफाई को पूर्ण रूप से प्रभावी बनाने और नगर क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने हेतु अधिकारियों से सम्बन्धित बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया।
उक्त बैठक में पालिकाध्यक्ष मु0 तय्यब पालकी ने कूड़ा देर से उठने पर नाराज़गी जतायी तथा सभी सफाई नायकों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कूड़ा प्रातः 10 बजे तक उठाना सुनिश्चित करें। साथ ही ''डोर टू डोर'' कूड़ा कलेक्शन भी समय से कराना सुनिश्चित करें। इस सम्बन्ध में कोई भी लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। पालिकाध्यक्ष ने सफाई नायकों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए आप सभी नगर के प्रत्येक गलियों एवं नालियों की सफाई कर सेनिटाईज़र, मैलेथियान, ब्लीचिंग आदि दवाओं का छिड़काव कराना भी सुनिश्चित करें। इसमें भी किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। श्री पालकी ने अवाम से अपील की है कि सफाई कर्मचारियों द्वारा कूड़ा उठा लेने के बाद दोबारा कूड़ा बाहर न निकालें ताकि नगर साफ-सुथरा और वातावरण स्वच्छ बना रहे। इस सम्बन्ध में नगरवासियों का पूर्ण सहयोग अपेक्षित है।
बैठक में अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा, सफाई निरीक्षक नरेश कुमार, सत्य प्रकाश, नरेन्द्र कुमार एवं समस्त सफाई नायक मौजूद थे।