मोहम्मदबाद गोहना -- आज समाजवादी पार्टी युवजन सभा के निवर्तमान प्रदेश सचिव सुरेश कुमार यादव के नेतृत्व में विधानसभा 355 मुहम्मदाबाद गोहना में आवाहन पत्र बांटा गया। समाजवादी पार्टी के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार जगह-जगह पर आवाहन पत्र बांटा जा रहा है जिसके द्वारा लोगों को समाजवादी पार्टी के सरकार में किए गए विकास कार्यों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा आने वाले 2022 के चुनाव के लिए समर्थन जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।
आज मीडिया से बातचीत करते हुए श्री यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण आज प्रदेश में महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी चरम सीमा पर है तथा कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। सरकार की मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसे दावे पूरी तरह से फेल होते हुए दिखाई दे रहे हैं। जनता बेहाल है। आवाहन पत्र बांटते समय तमाम समाजवादी कार्यकर्ता मनीष राय, राकेश चौधरी, रमेश कुमार यादव, रोहित गौड़, पप्पू यादव, संदीप कुमार, जग्गू राजभर, श्री राम सोनकर तथा, परेश कुमार आदि लोग मौजूद रहें।