अयोध्या में राम मंदिर का भूमिपूजन 5 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों होगा । भूमिपूजन से पहले पीएम मोदी एक दिव्य पौधा लगाएंगे । महंत राजकुमार दास ने बताया , ' पारिजात को दिव्य वृक्ष माना जाता है , इसीलिए पीएम मोदी भूमिपूजन से पहले इसका पौधा लगाएंगे । ' पारिजात के फूल को भगवान हरि के श्रृंगार और पूजन में प्रयोग किया जाता है । ऐसी मान्यता है कि पारिजात को छूने मात्र से ही व्यक्ति की थकान मिट जाती है ।