डॉ अयूब की रिहाई के लिए पीस पार्टी ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया जोरदार प्रदर्शन



मऊनाथ भंजन-- पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मोहम्मद अयूब की रिहाई को लेकर आज पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष अफजाल अहमद अंसारी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर प्रदेश सरकार के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मोहम्मद अयूब को तत्काल रिहा करने का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को पेश करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष को रिहा करने की मांग की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अफजल अहमद अंसारी ने कहा कि बीजेपी सरकार विपक्ष की आवाज दबाने एवं अपने विपक्षियों को साजिश के तहत जेल की सलाखों में डालने का काम कर रही है ताकि कोई भी बीजेपी सरकार के खिलाफ अपनी आवाज न उठा सके। उन्होंने कहा कि डॉक्टर अयूब को षड्यंत्र करके प्रदेश सरकार ने फंसाया हैं जिन्हें तत्काल रिहा किया जाना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य रूप से सनाउल्लाह आज़मी, अबुल हासिम नेता, मोहम्मद लियाकत, मौलाना फुजैल नदवी, सलाहुद्दीन अंसारी, ज़रगाम, हाफिज इमरान, जुबेर नोमानी, जावेद लुकमान, मोहम्मद ताहिर, शमशाद अहमद के अलावा दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।