04.08.2020 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय मऊ में 03 पुलिस कर्मचारीगणों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाॅजटिव आने के कारण पुलिस अधीक्षक कार्यालय/कैंप 48 घंटे के लिये बंद रहेगा।


आज दिनांक 04.08.2020 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय मऊ में 03 पुलिस कर्मचारीगणों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाॅजटिव आने के कारण, शासन द्वारा जारी गाइड लाईन के अनुसार पुलिस अधीक्षक कार्यालय/कैंप कार्यालय आज दिनांक 04.08.2020 को समय 15:00 बजे से दिनांक 06.08.2020 को समय 15:00 बजे तक 48 घंटे के लिये बंद रहेगा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सेनेटाईजेशन तथा कोरोना टेस्ट का कार्य कराया जायेगा।

शिकायतकर्ता अपनी शिकायत यूपी 112, कण्ट्रोल रुम नं0 9454417472, पुलिस अधीक्षक कार्यालय नंबर 0547-2220629, कैंप कार्यालय नंबर 0547-2500620 या फिर @maupolice ट्विटर हैंडल पर संपर्क कर सकते हैं।

साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के तीसरे गेट पर पर प्रातः 09 बजे से सायं 04 बजे तक उपनिरीक्षक की देखरेख में शिकायत पेटिका रखी जायेगी जिसमें शिकायतकर्ता अपना प्रार्थना पत्र डाल सकते हैं जिसका  निस्तारण उक्त उपनिरीक्षक द्वारा सम्बन्धित थानाध्यक्ष के माध्यम से कराया जायेगा।