मोहम्मदाबाद गोहना-- (मऊ) निवर्तमान एसडीएम द्वारा मोहम्दाबाद गोहना तहसील के एसडीएम पद पर रहते हुए दशकों पूर्व कई मामलों को सुलह समझौते एवं अन्य तरीकों से निपटाने को लेकर तहसील में उनके कार्यों के प्रति लोग मुखर हो चले थे।
इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल नगर इकाई के व्यापारियों ने अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्त के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी डॉ सीएल सोनकर के यहां से स्थानांतरित होने के पश्चात उनको "प्रगति सम्मान" से नवाजा तथा व्यापारियों ने उन्हें शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर उनके द्वारा किए गए कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। व्यापार मंडल के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्त ने बताया कि मोहम्मदाबाद गोहना नगर में होलिका दहन के स्थान पर कुछ लोगों द्वारा विगत कई दशकों से अतिक्रमण कर लिया गया था,जिसे उन्होंने खाली करवाया,साथ ही साथ शिक्षा के क्षेत्र में नगर वासियों को आगे बढ़ने के उद्देश्य से पुस्तकालय भवन का शिलान्यास कर उन्होंने सराहनीय कार्य किया है।
इस मौके पर ईश्वर दयाल सिंह सेठ,ऐनुल मुजफ्फर अंसारी, महेंद्र प्रसाद गुप्त, सुधीर कुमार, बनवारी सोनकर, आनंद कुमार गुप्त, अमित कुमार, मुस्ताक अली कुरेशी समेत अनेक व्यापारी गण उपस्थित थे।