जल ही जीवन है , इनरवहील क्लब की सदस्याओ ने बेकार पडे कुएं की, की सफाई , दिया संदेश

मऊ --इनरव्हील क्लब की सदस्याओं ने समाज के प्रति ज़िम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए कुछ अति आवश्यक कार्य किये। जल ही जीवन है तथा जल संचयन के पुराने तरीकों को बचाने की ज़रूरत को समझते हुए चकरा गांव में एक बेकार पड़े कुएं को साफ करवाने का कार्य किया गया। स्थानीय नागरिकों ने इस कार्य मे उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। प्रयास है कि कुएं का पानी ग्रामवासियों के पीने लायक बनाया जा सके। कुएं के बगल में आंवले का वृक्ष भी लगाया गया। 
अध्यक्ष डॉ रुचिका मिश्रा ने ग्रामवासियों से जल संचयन की उपयोगिता के साथ ही कोरोना से बचाव विषय पर भी विस्तार से चर्चा की। गांव में 100 मास्क भी बांटे गए। जागरूक ग्रामवासियों का सहयोग अति सराहनीय रहा। 
कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ रुचिका मिश्रा, सचिव पूनम गुप्ता, डॉ कुसुम वर्मा तथा नूपुर अग्रवाल सम्मिलित हुईं।