कोपागंज -- मऊ --कोपागंज विकासखंड से सटे ग्राम सभा काछी कला में आज भी लोगों के सिर के ऊपर छत नहीं है

कोपागंज मऊ -- आज भी लोगों के सिर के ऊपर छत नहीं है प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ इन गरीबों को अभी तक नहीं मिल सका जिसकी वजह से ग्रामीण चिलचिलाती धूप बारिश कठिनाई के साथ गुजर बसर कर रहे हैं पूछे जाने पर ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों ने कई बार ग्राम प्रधान से आवास के मुद्दे पर बात की लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा यह कह कर बार-बार टाल देना कि जब आवास आवंटित होगा तो आप लोगों को आवास मिलेगा वही गांव की महिला राधिका पत्नी बृजराज का कहना है कि हमारे यहां अभी तक शौचालय भी नहीं सही ढंग से बन पाए हैं वही गांव में आज भी लोग खुले में शौच करने के लिए मजबूर है वही गांव के ही रहने वाले नेता सरवन राजभर ने बताया कि केंद्र सरकार की जोड़ी स्कीम बनी थी वह हमारे गांव में बेअसर साबित सरवन राजभर ने राज्य सरकार व केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि जो नारा दिया गया था स्वच्छ भारत मिशन उसके तहत हमारे गांव में आज भी जलजमाव शौचालय और आवास के नहीं होने से गरीब जनता दरबदर ठोकरें खाते दिख रही है