सना अवार्ड से सम्मानित किये गये हटठीमदारी के एस आई शकील खान। आज कोविड-19 की महामारी में अपने कार्यो से जन जन में लोकप्रिय एस आई शकील खान को मदरसा बहरे उलूम खीरी बाग और मऊ रोटी बैंक के तरफ से माला व सना अवार्ड दे कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मदरसा प्रबन्ध हाजी हब्बीबुल्लाह टांड़वी जी ने कहा कि आप के कार्यों की जितनी प्रसंसा की जाय कम हैं। मऊ रोटी बैंक के एम डी अमर नाथ मद्धेशिया जी ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पे खुर्शीद अहमद,मौलाना अशरफ, मौलाना इसमाइल,अबदुल्ला रहमान, हाजी गुलजार, अशरफुल हसन मदरसा अध्यापक आदि लोग मौजूद रहे।

