तीन अन्तर जनपदीय शातिर मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 13 अदद मोटरसाइकिल, एक तमंचा मय कारतूस व चोरी के आभूषण बरामद, पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा


पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अनुराग आर्य के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के कुशल पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद श्री नन्दलाल के नेतृत्व में थाना मुहम्मदाबाद पुलिस को अतरारी चुग्गी चौराहा से कमलेश हरिजन उर्फ खडमन्डल पुत्र रामप्यारे निवासी रसूलपुर थाना चिरैयाकोट, अशोक गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता निवासी मुहल्ला बेटुआ थाना कोतवाली जनपद बलिया, चन्दन हरिजन पुत्र मुकेश हरिजन निवासी धरौहरा थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ के कब्जे से चोरी की चोरी की 2 मोटरसाइकिल, उक्त कमलेश हरिजन के कब्जे से एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस 303 बोर तथा चोरी के आभूषण बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
उक्त गिरफ्तार अभियुक्तो के जब कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि वह चोरी करने के लिए जब जाते है तब चार से पांच शर्ट-पैन्ट पहने होते है तथा चोरी करते समय इसके बदल-बदल कर पुलिस को चकमा देतें है तथा कुछ दूर जाने के बाद मोटरसाइकिल की नम्बर प्लेट बदल देते है।

उनके निशानदेही पर उक्त अभियुक्त कमलेश हरिजन के सूरहुपुर गांव स्थित गैराज से चेारी की 8 मोटर साइकिल तथा चन्दन के घर धरौहरा से 3 मोटर साइकिल बरामद किया ,उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 588/20 धारा 41,411,419,420,467,468,471,414 का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा उक्त अभियुक्त कमलेश हरिजन के विरूद्ध मु0अ0सं0 589/20 धारा 3/25 आयुद्य अधिनियम का अभियोग भी पंजीकृत कर चालन न्यायालय किया गया।
वही गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25000 रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।