Mau- एक शातिर बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से एक अवैध रिवाल्वर व जिंदा/खोखा कारतूस बरामद।


एकडंगा मोड़ के पास से एक शातिर बदमाश शत्रुधन चैहान पुत्र द्वारका निवासी सोनिसा थाना रानीपुर मऊ के कब्जे से एक अदद अवैध रिवाल्वर, 02 जिंदा व 01 खोखा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
कड़ाई से पूछताछ के दौरान उक्त अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मेरा ग्राम सोनिसा के रहने वाले मनोहर गुप्ता से दुश्मनी चल रही है, इसी दुश्मनी को लेकर मैने अपने साथी रामसोंच यादव पुत्र बाजा निवासी सोनिसा थाना रानीपुर को साथ लेकर कल दिनांक 26.07.2020 को शाम के समय जान से मारने की नियत से इसी रिवाल्वर से फायर कर दिया था जिसमें मनोहर गुप्ता बाल-बाल बच गया था। यह रिवाल्वर हमारा साथी रामसोंच यादव उपलब्ध कराया था तथा कल की घटना के बाद वह कहीं फरार हो गया।
इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 248/20 धारा 307,504 भादवि व 3/25 आयुद्ध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।