Mau- थाना कोपागंज क्षेत्रान्तर्गत क्रिकेट खेलने के दौरान दो पक्षों में हुये मारपीट मामले में 06 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


 शिव मंदिर नवसेमर के पास से मु0अ0सं0 378/20 धारा 147,323,504,506, 352 भादवि में वांछित अभियुक्त पंकज पुत्र भिखारी, गणेश पुत्र महेश निवासीगण पुराना कोपागंज, शिवम मद्धेशिया पुत्र भुवरा निवासी पुरानापुरा, गांगुली मद्धेशिया पुत्र संजय मद्धेशिया निवासी नयापुरा, विनोद साहनी व प्रमोद साहनी पुत्रगण सिद्धू निवासीगण पारा कुर्थीजाफरपुर थाना कोपागंज मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।