ईद उल अजहा ( बकरीद) को लेकर पांच सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी घोसी को सौंपा

 घोसी --ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन(AIMIM) फैज अहमद जिला अध्यक्ष यूथ मऊ की अध्यक्षता में घोसी उप जिलाधिकारी महोदय द्वारा मा० मुख्यमंत्री उ० प्र० को बकरा ईद को लेकर 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।
ईस अवसर पर मुख्य रूप से इस्लामुउल्लाह अंसारी नगर अध्यक्ष यूथ घोसी, मुशीर खान सोशल मीडिया प्रभारी घोसी विधानसभा,साहब सिद्दीकी घोसी विधानसभा सह सचिव यूथ, मोहम्मद सैफ नगर सोशल मीडिया प्रभारी यूथ घोसी,शादाब खान,तारिक खान आदि लोग मौजूद रहे ।