सीएम के निर्देश पर कमिश्नर, डीआईजी ने अधिकारियों संग की बैठक


मऊ- --कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीएम के निर्देश पर समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयुक्त महोदय आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ श्री विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई।
 बैठक में सर्वप्रथम L2 हॉस्पिटल बनाने के बारे में पूछा गया जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि शासन से रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है मंडलाआयुक्त ने बताया कि L 2 हॉस्पिटल में जितनी सुविधाएं होती हैं उसको सुनिश्चित करें एवं ऑक्सीजन सप्लाई, डॉक्टर और जो भी अन्य सुविधाएं हैं उसका प्रस्ताव बनाएं तभी आप का L2 हॉस्पिटल तैयार हो पाएगा। मंडलायुक्त ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी का यह सख्त निर्देश है कि L1 हॉस्पिटल में प्रत्येक दशा में प्रत्येक वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई होनी चाहिए एवं L1 हॉस्पिटल में सीसीटीवी कैमरा न लगने पर मंडलायुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा सीसीटीवी कैमरे लगाने के सख्त निर्देश दिए गए तथा सीसीटीवी कैमरे ऐसी जगह लगाने के लिए कहा गया जिससे किसी भी ब्यक्ति की गोपनीयता भंग न हो, इसके लिए सबसे उचित स्थान दरवाजे पर बताया गया जिससे यह पता चले कि कौन व्यक्ति अंदर आ जा रहा है। मंडलायुक्त ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा कोविड-19 के संबंध में लगे डॉक्टर की ट्रेनिंग को लेकर काफी सख्त है इसलिए इनकी ट्रेनिंग अवश्य करा लें जो भी छोटी-छोटी नई चीजें आती हैं उसके बारे में उसको ट्रेनड करें तथा उन्होने निर्देश दिया कि होम आइसोलेशन में जो व्यक्ति है उनको जाकर अवश्य देखें की वह जिस जगह पर रह रहे हैं वह रहने योग्य है या नही तथा उसका कमरा अलग हो, वॉशरूम अलग हो और मेडिकल की स्थिति क्या है इसके बारे में जानकारी अवश्य रखें।इसके अतिरिक्त सभी पेशेंट को उनके लिए एक अलग से ऐप डाउनलोड करना है उसको भी अवश्य डाउनलोड कराएं। उक्त अवसर पर मंडलायुक्त द्वारा बताया गया कि जनपद में जितना भी सैंपलिंग होता है उसका वेबसाइट पर अपडेट कराएं अन्यथा अपडेट नहीं करने पर आपकी प्रगति की क्या स्थिति है पता नही चल पाएगा। तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि L1 हॉस्पिटल के सामने हेल्पलाइन नंबर अवश्य लगाएं जिससे मरीज को कोई भी समस्या हो तो उसे तत्काल कॉल कर बता सके एवं कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को जो एंबुलेंस लेकर आती है उस एंबुलेंस पर कोविड ओन्ली का स्टीकर अवश्य चिपका होना चाहिए जिससे कि कोई दूसरा व्यक्ति उसमें न बैठे एवं निर्देश दिया गया कि कोविड-19 से जिस व्यक्ति की मृत्यु होती है उसका डिस्पोजल कैसे और कहां हो रहा है इसका रिकॉर्ड अवश्य रखें। डीआईजी सुबाश दुबे ने बताया कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के बाहर घूमता है तो जुर्माना अवश्य भरना पड़ेगा इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी एवं इसके अतिरिक्त निर्देश दिया गया कि जनपद में जितने भी अवैध कब्जे हैं उसका निस्तारण अवश्य करा लें।
 उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।