मधुबन के ग्राम धर्म पुर विनटोलिया में हो रहे कटान का निरीक्षण जिलाधिकारी एंव पुलिस अधीक्षक ने की, दिया निर्देश

 मधुबन --जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा आज मधुबन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम धर्मपुर विनटोलिया में हो रहे कटान क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी सिंचाई को कटान क्षेत्र को रोकने के लिए सारी व्यवस्था करने के सख्त निर्देश दिए एवं वहाँ पर कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाने के निर्देश दिये। उक्त अवसर पर उपस्थित ग्रामवासियों को मॉस्क वितरित किया गया। उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा कटान क्षेत्र को देखते हुए वहाँ पर 24 घंटे पुलिस की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।
उक्त अवसर पर अधिशासी अभियंता सिंचाई, सी0ओ0 उपस्थित रहे