कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा आटोमेटिक सेनेटाइजर मशीन जिलाधिकारी को सौपी गयी

मऊ --आज लायंस क्लब इण्टरनेशनल के जनपद अध्यक्ष लायन डा0 संजय सिंह व सचिव लायन अजित सिंह द्वारा कोरोना वैश्विक माहामारी के दौरान जिलाधिकारी महोदय को आटोमेटिक हैन्ड सेनेटाइजर मशीन भेंट की गई। जो जिलाधिकारी कक्ष के समीप लगाया गया। ऐसे कार्य के लिए जिलाधिकारी महोदय ने लायंस क्लब इण्टरनेशनल को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर बोलते हुए अध्यक्ष डा0 संजय सिंह ने कहा कि इस देश व्यापी कोरोना वायरस महामारी में सभी लोगो को कोरोना वायरस से बचने के नियमो का पालन करना चाहिए तथा जिलाधिकारी कार्यालय में आना से पूर्व मास्क व स्नेटाइजर का प्रयोग करना चाहिए क्योकि आप सुरक्षित रहेगे तो पूरा जनपद सुरक्षित रहेगा। इसीलिए आज लायंस क्लब इण्टरनेशनल मऊ द्वारा स्नेटाइजर मशीन दिया गया जिससे जिलाधिकारी कार्यालय में प्रवेश पूर्व लोग अपने हाथो को सेनटाइज कर सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री ज्ञान प्रकाशत्रिपाठी,ए0डी0एम0,सी0डी0ओ,सी0आर0ओ0,जिलाचिकित्साधिकारी,सी0टी0 मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।