मऊ रिलीफ कमिटी व प्रभारी दक्षिण टोला ने की सहायता।
Mau- सरकारी बस से हुए हादसे में नसीम की मौत हो गई थी और फिरोज के सर में गम्भीर चोट के कारण प्रकाश हॉस्पिटल में भरती कराया गया था वही फिरोज की तबीयत जयादा खराब होने पर डॉक्टरों ने बताया की फिरोज के सर में जमे हुए ब्लड को ऑपरेशन करके निकाला नहीं गया तो इनका बचना मुश्किल है। वही परिवार के लोगों के द्वारा अरशद जमाल को बताने पर कि पैसा न होने की वजह से आपरेशन नहीं हो पा रहा है , अरशद जमाल ने फ़ौरन रिलीफ कमेटी में बात रखी। पूर्व सांसद सलीम अंसारी, तैयब पालकी, वैस तरफदार, मौलवी जमाल और मौलवी इक़बाल साहब ने 35000 रुपया फौरन रिलीफ कमेटी ने इलाज के लिए स्वीकृत कर रुपये प्रकाश हॉस्पिटल में जाकर जमा कर दिया । हॉस्पिटल के प्रबन्धक मनीष राय के निर्देश पर ऑपरेशन पहले ही शुरू हो चुका था।
वही फिरोज की गरीबी को जानने के बाद थाना दक्षिण टोला के प्रभारी श्री परमानन्द मिश्रा ने भी पांच हजार रूपए अपने पास से इलाज के लिए दिया ।
रिलीफ कमेटी के कोषाध्यक्ष मौलाना जमाल ने कहा है कि फिरोज के इलाज में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।
दूसरी तरफ मृतक नसीम के शव का पंचनामा हो चुका है। शाम तक शव मिल जाने की सम्भावना है।